दिल्ली विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले शिवसेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के पिछले पांच वर्षों में किए गए 'आदर्श' कार्यों के लिए शुक्रवार को उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही पार्टी ने कहा कि केंद्र को अन्य राज्यों में विकास के लिए 'दिल्ली मॉडल' को अपनाना चाहिए। शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में वादे पूरे करने के लिए केजरीवाल को बधाई देनी चाहिए लेकिन यह कहने की बजाए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री चुनाव जीतने की कोशिश में 'हिंदू बनाम मुस्लिम' का मुद्दा उठा रहे हैं।
शिवसेना ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ
• Hamid Husain Siddiqui